Last modified on 9 अगस्त 2009, at 22:47

शाम : एक मंज़र / शीन काफ़ निज़ाम

बिलखती हवाओं के हाथों में
ज़ख़्मखुर्दा पत्ते
कुहर में
गुमशुदा दैर की गूँजती घंटियाँ
ख़ौफ़ से साकित
बिन परिंदे के पेड़