Last modified on 13 अगस्त 2009, at 09:39

आकाश से पूछे / नंदकिशोर आचार्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:39, 13 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=कवि का कोई घर नहीं होता ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूना आकाश
चीरते हुए उड़ता चला गया
पाखी
चिह्न तक बाक़ी नहीं कोई
कोई यह ज़रा
आकाश से पूछे-
उस पर क्या गुज़रती है
पाखी के उड़ जाने
अपने सूनेपन के
चिर जाने से