भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिशाच / बाद्लेयर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:30, 19 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाद्लेयर }} <poem> किसी भयानक दीदों वाले देवदूत-सा ब...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


किसी भयानक दीदों वाले देवदूत-सा
बिछवन के ही आस-पास से मैं प्रकटूंगा
तैर तुम्हारी ओर बढ़ूंगा, आहिस्ते से
घन अंधियारे किसी छोर से अमा निशा के;
ठंडे चांद सरीखा मेरा तुम्हें चूमना
श्याम सलोनी तुमको देगा अवश मूर्छना
और तुम्हें मैं दूंगा कुछ ऐसी चुमकारें,
चक्कर मार सर्प धँसता ज्यों क़ब्र दरारें,

भोर प्रात-किरणों का जब तक होगा आना
हटा रहूंगा मैं कि तुम्हारा छोड़ बिछौना
सूना घना, उदास, रात जब तक फिर आए;
सभी प्यार करते दुलार की रीतें जानी
किन्तु तुम्हारी हथियाये मैं भरी जवानी
भोगूंगा राज करूंगा तुम पर भय के साये !


अंग्रेज़ी से अनुवाद : रामबहादुर सिंह 'मुक्त'