Last modified on 22 अगस्त 2009, at 02:58

परखना तो ज़रा / सरोज परमार

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:58, 22 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज प...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई नहीं पूछेगा तुमसे
उमदा पोशाक पर
खर्च किया कितना?
न ही यह कि दोपहर को
दस्तख़त कैसा सजता है
न ही किसी को तुम्हारी नी6द
से सरोकार होगा
हाँ! कल तुमसे यह ज़रूर पूछा जाएगा।
दुधमुँहों के पैरों में बाँध विस्फोटक
और हाथ में देकर खंजर
आकाश छूने के सपने
क्यों कर दिये?
पाठशालाओं में तेज़ाब बनाने
आँख दिखाने,आँख मटकाने
तलवे चाटने की संस्कृति फैलाने
में कितना है तुम्हारा हिस्सा ?
परखना तो ज़रा
काँच चिटकाने,आग सुलगाने
भड़काने का इलम कहीं
तुम्हारे ही घर से तो
नहीं आया?