भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुगुन सुग्गा / सरोज परमार

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:47, 22 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह= घर सुख और आदमी / सरोज परमार }} [[C...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस आँगन से उस आँगन तक
इठलाता,गाता,चुगता चुग्गा ।
पँख पसारने का छल करता सा
लो! उड़ गया सुगुन सुग्गा !
इस आँग से उस आँगन तक
कोच भरी है
विष्ठा पसरी है
किवाड़ों ने हँसते रोते बसा लिया है
चिमगादड़ की जोड़ी को
जो स्याह रातों में
इस आँगन से उस आँगन तक
मंडरा-मंडरा,टकरा-टकरा
उल्टा लटक जाती है
सूरज उगने से पहले ।