भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साथ-साथ लिये चलो / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:53, 22 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=अलगाव / केशव }} {{KKCatKavita}} <poem>मुझे साथ-साथ ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे साथ-साथ लिये चलो
मैं तुम्हें आईना दूँगा
जिसमें मृत्यु को देख
तुम क्षण-क्षण में जी सकोगे
तब तुम्हें नहीं ढूँढने पड़ेंगे हल
समस्याओं में तुम
खड़े नहीं रहोगे
देखकर
जीकर
बह जाओगे
जैसे सुरंग में से गुज़रता दरिया
ज़िन्दगी के समुद्र में

मुझे साथ-साथ लिये चलो
सच,मैं तुम्हें गति दूँगा
जो ल्ए जायेगी तुम्हें
सभी पुलों के पार
आकाश ओढ़े सोई तुम्हारी
परछाईं के पास