Last modified on 23 अगस्त 2009, at 02:37

शिमला में बारिश / सुदर्शन वशिष्ठ

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:37, 23 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=सिंदूरी साँझ और ख़ामोश ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक
बादल
बिन खटखटाए
घुस आते भीतर
बैठक,रसोई,बेडरूम तक
चुपचाप
भई कुछ तो शरम करो
जब बादल मेहमान होते हैं घर में
दरवाज़ा खिड़की रोशनदान
कहीं से भी आ घुसते हैं।


दो
इतनी गहरी धुंध
हाथ को हाथ न सूझे
कहाँ छिप गये
गुमनाम प्रेमी।

तीन
बादल तैर रहे पहाड़ियों में
जैसे भर रहे खाली जगह
जिसे न भर सका कोई
या जैसे रुई बिखर-बिखर गई
अनजान धुनिए से।

चार

बादल की किश्तियाँ
खेता है कोई
रोज़-रोज़ पहाड़् धोता है कोई।

पाँच

किसी ने धुखा दिया धूप
बलखाता धुआँ
उठ रहा धीमे-धीमे।


छः

निकल रहे बादल
पसर रहे घाटियों में
धीरे धीरे धीरे
कहाँ बनते कहाँ बिगड़ते
कहाँ खो जाते
कोई न जाने।