भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरी हँसी / नचिकेता

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:41, 24 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम तो

किसी पहाड़ी झरने सी

हँसती हो


तेरे हँसते ही

बनचम्पा खिल जाती है

शांत झील की सतह अचानक

हिल जाती है

पुरवाई में

शीतलता बनकर

गंसती हो


सुनकर हँसी तुम्हारी

हवा अधिक अलसाती

गदराई सरसों की काया

है अंगड़ाती

आँखों में

मीठे सपने बनकर

धँसती हो


सुनकर हँसी

मुझे भी कुछ-कुछ हो जाता है

बौराया मन स्वप्न-लोक में

खो जाता है

पोर-पोर में

उतर रही तुम

बन चुस्ती हो