भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संगीत नीरव / नचिकेता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संगीत नीरव सोचिए क्यों इस नदी में बह रहा पानी नहीं अब

इस नदी में सिर्फ बालू-रेत ही हैं, जल नहीं है सीप, घोंघे, केकड़े, पर हो रहे विह्वल नहीं हैं मछलियों को तैरने से भी रहा कोई न मतलब

इस नदी में जल कभी पीने नहीं आते पखेरु दूर से ही नमन कर लेते हकासे ढोर-लेरु इस नदी को बांधने की योजना अब है असंभव

गांव घर, सीवान का कोई पता देती न यह भी एक जैसी हो गयी है सांझ रातें, दिन, सुबह भी हो चुका है इस नदी के तटों का संगीत नीरव