Last modified on 28 अगस्त 2009, at 19:52

आओ शोर मचाएँ / श्याम सुन्दर अग्रवाल

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:52, 28 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बड़ा मजा आता है हमको,
हम तो शोर मचाएँगे,
हमको पता है टीचर जी,
आकर डाँट लगाएँगे।

करे न ज़रा शरारत कोई,
ज़रा नहीं शोर मचाएँ।
चुप रहना है खेल बड़ों का,
हम कैसे समय बिताएँ?