भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तू जो मुझसे जुदा नहीं होता / गौतम राजरिशी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:01, 30 अगस्त 2009 का अवतरण ("तू जो मुझसे जुदा नहीं होता / गौतम राजरिशी" सुरक्षित कर दिया [edit=sysop:move=sysop])
तू जो मुझसे जुदा नहीं होता
मैं ख़ुदा से ख़फ़ा नहीं होता
ये जो कंधे नहीं तुझे मिलते
तो इतना तू बड़ा नहीं होता
सच की ख़ातिर न खोलता मुख गर
सर ये मेरा कटा नहीं होता
चांद मिलता न राह में उस रोज़
इश्क का हादसा नहीं होता
पूछते रहते हाल-चाल अगर
फ़ासला यूँ बढ़ा नहीं होता
छेड़ते तुम न गर निगाहों से
मन मेरा मनचला नहीं होता
होती हर शै पे मिल्कियत कैसे
तू मेरा गर हुआ नहीं होता
कहती है माँ, कहूँ मैं सच हरदम
क्या करूँ, हौसला नहीं होता