भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भारत भूषण / परिचय
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:48, 31 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=भारत भूषण }} भारत भूषण का जन्म मेरठ, उत्तरप्रदेश ...)
भारत भूषण का जन्म मेरठ, उत्तरप्रदेश में हुआ। इन्होंने हिन्दी में स्नातकोत्तर शिक्षा अर्जित की और प्राध्यापन को जीविकावृत्ति के रूप में अपनाया। ये भाव प्रवण और संवेदनशील गीतकार हैं। इनका गीत संग्रह 'सागर के सीप है। इसके अतिरिक्त तमाम कविताएं पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। 'राम की जल समाधि इनकी बहुचर्चित कविता है। भारत भूषण काव्यमंच पर पिछले तीन दशकों से लोकप्रिय रहे हैं।