रानी को बहुत सी बेकली थी
कब सूझती कुछ भली-बुरी थी?
चुपके-चुपके कराहती थी।
जीना अपना न चाहती थी।
कहती थी कभी अरी मदन वान!
है आठ पहर मुझे यही ध्यान।
यहाँ प्यास किसे भला भूख?
देखूँ हूँ वही हरे-हरे रूख।
टपके का डर है अब यह कहिए।
चाहत का घर है अब यह कहिए।
अमरइयों में उनका वह उतरना,
और रात का साइं-साइं करना,
और चुपके से उठके मेरा जाना,
और तेरा वह चाह का जताना,
उनकी वह उतार अंगूठी लेनी,
और अपनी अंगूठी उन को देनी,
आँखों में मेरे वह फिर रही है।
जी का जो रूप था वही है।
क्यॊंकर उन्हें भूलूँ क्या करूँ मैं?
कब तक माँ-बाप से डरूँ मैं?
अब मैंने सुना है ऐ मदन वान।
वन-वन के हिरन हुए उदय भान।
चरते होंगे हरी-हरी दूब।
कुछ तू भी पसीज सोच में डूब।
मैं अपनी गई हूँ चौकड़ी भूल।