भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्‍यार, जवानी, जीवन / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:20, 9 सितम्बर 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


प्‍यार, जवानी, जीवन इनका

जादू मैंने सब दिन माना।


यह वह पाप जिसे करने से

भेद भरा परलोक डरता,

यह वह पाप जिसे कर कोई

कब जग के दृग से बच पाता,

यह वह पाप झगड़ती आई

जिससे बुद्धि सदा मानव की,

यह वह पाप मनन भी जिसका

कर लेने से मन शरमाता;

तन सुलगा, मन ड्रवित, भ्रमित कर

बुद्धि, लोक, युग, सब पर छाता,

हार नहीं स्‍वीकार हुआ तो

प्‍यार रहेगा ही अनजाना।

प्‍यार, जवानी, जीवन इनका

जादू मैंने सब दिन माना।


डूब किनारे जाते हैं जब

नदी में जोबन आता है,

कूल-तटों में बंदी होकर

लहरों का दम घुट जाता है,

नाम दूसरा केवल जगती

जंग लगी कुछ जंजीरों का,

जिसके अंदर तान-तरंगें

उनका जग से क्‍या नाता है;

मन के राजा हो तो मुझसे

लो वरदान अमर यौवन का,

नहीं जवानी उसने जानी

जिसने पर का वंधन जाना।

प्‍यार, जवानी, जीवन इनका

जादू मैंने सब दिन माना।


फूलों से, चाहे आँसु से

मैंने अपनी माला पोही,

किंतु उसे अर्पित करने को

बाट सदा जीवन की जोही,

गई मुझे ले भुलावा

दे अपनी दुर्गम घाटी में,

किंतु वहाँ पर भूल-भटककर

खोजा मैंने जीवन को ही;

जीने की उत्‍कट इच्‍छा में

था मैंने, ‘आ मौत’ पुकारा।

वर्ना मुझको मिल सकता था

मरने का सौ बार बहाना।

प्‍यार, जवानी, जीवन इनका

जादू मैंने सब दिन माना।