Last modified on 13 सितम्बर 2009, at 00:35

पल पल जीवन बीता जाये / लावण्या शाह

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 13 सितम्बर 2009 का अवतरण

पल पल जीवन बीता जाए
निर्मित मन के रे उपवन में
कोई कोयल गाये रे!

सुख के दुख के पंख लगाये
कोई कोयल गाये रे!
कहीं खिली है मधुर कामिनी
कहीं अधखिली चमेली भान बुलाए
कहीं दूब है हरी हरी कहीं भँवरा मँड़राये रे!