Last modified on 13 सितम्बर 2009, at 18:41

हर जी का हयात है / मीर तक़ी 'मीर'

हेमंत जोशी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:41, 13 सितम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर जी हयात का, है सबब जो हयात का
निकले है जी उसी के लिए, कायनात का

बिखरे हैं जुल्‍फ, उस रूख-ए-आलम फ़रोज पर
वर्न:, बनाव होवे न दिन और रात का

उसके फ़रोग-ए-हुस्‍न से, झमके है सब में नूर
शम्म-ए-हरम हो या कि दिया सोमनात का

क्‍या मीर तुझ को नाम: सियाही की फ़िक्र है
ख़त्‍म-ए-रूसुल सा शख्‍स है, जामिन नजात का