Last modified on 15 सितम्बर 2009, at 10:03

बस एक काम यही / माधव कौशिक

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:03, 15 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बस एक काम यही बार बार करता रहा।
भँवर के बीच से दरिया को पार करता रहा।

अजीब शख़्स था ख़ुद अलविदा कहा लेकिन,
हर एक शाम मेरा इंतज़ार करता रहा।

उसी की पीठ पर उभरे निशान ज़ख़्मों के,
जो हर लड़ाई के पीछे से वार करता रहा।

हवा ने छीन लिया अब तो धूप का जादू,
नहीं तो पेड़े भी भी पत्तों से प्यार करता रहा।

सुना है वक्त ने उसको बना दिया पत्थर,
जो रोज़ वक्त हो भी संगसार करता रहा।