भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाती / शशि पाधा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:34, 18 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि पाधा }} <poem> हवाओं के कागद पे लिख भेजी पाती क्य...)
हवाओं के कागद पे लिख भेजी पाती
क्या तुम ने पढ़ी ?
न था कोई अक्षर, न स्याही के रंग
थी यादों की खुशबू पुरवा के संग
घटाओं की चुनरी में बाँधी जो कलियाँ
क्या तुमने चुनीं ?
न वीणा के सुर थे, न अधरों पे गीत
न पायल की रुनझुन, न कोकिल संगीत
सागर की लहरों ने छेड़ी जो सरगम
क्या तुमने सुनी ?
बीती दोपहरी की ठंडी सी छाँव
गुलनारी थोड़ी सी, थोड़ी सी श्याम
किरणों ने नभ पर उकेरे संदेसे
क्या तुमने लिखे?