भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझसे इक नज़्म का वादा है / गुलज़ार
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:38, 21 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलज़ार |संग्रह =यार जुलाहे / गुलज़ार }} {{KKCatNazm}} <poem> म...)
मुझसे इक नज़्म का वादा है मिलेगी मुझको
डूबती नब्ज़ों में जब दर्द को नींद आने लगे
ज़र्द सा चेहरा लिए चाँद उफ़क़ पर पहुंचे
दिन अभी पानी में हो रात किनारे के क़रीब
न अँधेरा, न उजाला हो, यह न रात, न दिन
ज़िस्म जब ख़त्म हो और रूह को जब सांस आए
मुझसे इक नज़्म का वादा है मिलेगी मुझको