भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह संसार नहीं मिलेगा / संध्या गुप्ता
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:29, 22 सितम्बर 2009 का अवतरण
और एक रोज़ कोई भी सामान
अपनी जगह पर नहीं मिलेगा
एक रोज़ जब लौटोगे घर
और... वह संसार नही मिलेगा
वह मिटटी का चूल्हा
और लीपा हुआ आंगन नहीं होगा
लौटोगे... और
गौशाले में एक दुकान खुलने को तैयार मिलेगी
घर की सबसे बूढ़ी स्त्री के लिए
पिछवाड़े का सीलन और अंधेरे में डूबा कोई कमरा होगा
जिस किस्सागो मज़दूर ने अपनी गृहस्थी छोड़ कर
तुम्हारे यहाँ अपनी ज़िन्दगी गुज़ार दी
उसे देर रात तक बकबक बंद करने
और जल्दी सो जाने की हिदायत दी जाएगी
देखना-
विचार और संवेदना पर नये कपड़े होंगे!
लौट कर आओगे
और अपनों के बीच अपने कपड़ो
और जूतो से पहचाने जाओगे...!
वहाँ वह संसार नहीं मिलेगा !!