Last modified on 27 सितम्बर 2009, at 13:02

क्या दंड़ के मैं योग्य था? / हरिवंशराय बच्चन

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 27 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन |संग्रह=एकांत-संगीत / हरिवंशरा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्या दंड़ के मैं योग्य था!

चलता रहूँ यह चाह दी,
पर एक ही तो राह दी,
किस भाँति होती दूसरी इस देह-यात्रा की कथा!
क्या दंड़ के मैं योग्य था!

तेरी रजा पर मैं चला,
तब क्या बुरा, तब क्या भला,
फिर भी मुझे मिलती सजा, तेरी निराली है प्रथा!
क्या दंड़ के मैं योग्य था!

यह दंड़ तेरे हाथ का
है चिह्न तेरे साथ का
इस दंड़ से मैं मुक्त हो जाता कभी का, अन्यथा!
क्या दंड़ के मैं योग्य था?