भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समेट ली किरण कठिन दिनेश ने / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:35, 2 अक्टूबर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समेट ली किरण कठिन दिनेश ने,

सभा बादल दिया तिमिर-प्रवेश ने,

सिंगार कर लिया गगन प्रदेश ने;

---नटी निशीथ

का पुलक

उठा हिया!


समीर कह चला कि प्‍यार का प्रहरे,

मिली भुजा-भुजा, मिले अधर-अधर,

प्रणय प्रसून गया सेज पर गया बिखर;

निशा सभीत

ने कहा कि क्‍या किया!


अशंक शुक्र पूर्व में पुवा हया,

क्षितिज अरुण प्रकाश से छुआ हुआ,

समीर है कि सृष्‍ट‍िकार की दुआ;

निशा बिनीत

ने कहा कि

शुक्रिया!