भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समीर स्‍नेह-रागिनी सुना गया / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:35, 2 अक्टूबर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समीर स्‍नेह-रागिनी सुना गया,

तड़ाग में उफान-सा उठा गया,

तरंग में तरंग लीन हो गई;

झुकी निशा,

झँपी दिशा,

झुके नयन!


बयार सो गई अडोल डाल पर,

शिथिल हुआ सुनिल ताल पर,

प्रकृति सुरम्‍य स्‍वप्‍न बीच खो गई;

गई कसक,

गिरी पल‍क,

मुँदे नयन!


विहंग प्रात गीत गा उठा अभय,

उड़ा अलक चला ललक पवन मलय,

सुहाग नेत्र चुमने चला प्रणय;

खुला गगन,

खिले सुमन,

खुले नयन!