Last modified on 2 अक्टूबर 2009, at 11:36

उसे न विश्‍व की विभूतियाँ दिखीं / हरिवंशराय बच्चन

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:36, 2 अक्टूबर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसे न विश्‍व की विभूतियाँ दिखीं,

उसे मनुष्‍य की न खूबियाँ दिखीं,

मिलीं हृदय-रहस्‍य की न झाँकियाँ,

सका न खेल

जो कि प्राण

का जुआ!


सजीव है गगन किरण-पुलक भरा,

सजीव गंध से बसी वसुंधरा,

पवन अभय लिए प्रणय कहानियाँ,

डरा-मरा

न स्‍नेह ने

जिसे छुआ!


गगन घृणित अगर न गीत गूंजता,

अवनि घृणित अगर न फूल फूलता,

हृदय घृणित अगर न स्‍वप्‍न झूलता,

जहाँ बहा

न रस वहीं

नरक हुआ!