क़तरे में दरिया होता है
दरिया भी प्यासा होता है
मैं होता हूँ वो होता है
बाक़ी सब धोखा होता है
जब आंसू सूखे तो जाना
दरिया में सहरा होता है
सोना क्या मिट्टी है लेकिन
मिट्टी में सोना होता है
काई सी है दीवारों पर
देखें आगे क्या होता है