Last modified on 18 अक्टूबर 2009, at 21:47

सीधी राह मुझे चलने दो / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

अजय यादव (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:47, 18 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"]] ।रचनाकाल=7 दिसम्बर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सीधी राह मुझे चलने दो|
अपने ही जीवन फलने दो।

जो उत्पात, घात आए हैं,
और निम्न मुझको लाए हैं,
अपने ही उत्ताप बुरे फल,
उठे फफोलों से गलने दो।

जहाँ चिन्त्य हैं जीवन के क्षण,
कहाँ निरामयता, संचेतन?
अपने रोग, भोग से रहकर,
निर्यातन के कर मलने दो।