Last modified on 19 अक्टूबर 2009, at 18:33

चाल और भी दिल-नशीन हो जाती है / जाँ निसार अख़्तर

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:33, 19 अक्टूबर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चाल और भी दिल-नशीन हो जाती है
फूलों की तरह ज़मीन हो जाती है

चलती हूँ जो साथ-साथ उनके तो सखी
खुद चाल मेरी हसीन हो जाती है