Last modified on 20 अक्टूबर 2009, at 07:28

रहता है अजब हाल मेरा उनके साथ / जाँ निसार अख़्तर

अजय यादव (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:28, 20 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जाँ निसार अख़्तर |संग्रह=घर-आँगन (रुबाइयाँ) / जाँ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रहता है अजब हाल मेरा उनके साथ
लड़ते हुए अपने से गुज़र जाती है रात

कहती हूँ इतना न सताओ मुझको
डरती हूँ कहीं मान न जायें मेरी बात