Last modified on 30 अक्टूबर 2009, at 01:36

आजादी की नवीं वर्षगाँठ / हरिवंशराय बच्चन

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 30 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन |संग्रह=धार के इधर उधर / हरिवंशर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज़ादी के नौ वर्ष मुबारक तुमको,
नौ वर्षों के उत्कर्ष मुबारक तुमको,
हर वर्ष तुम्हें आगे की ओर बढाए,
हर वर्ष तुम्हें ऊपर की ओर उठाए;
गति उन्नति के आदर्श मुबारक तुमको,
बाधाओं से संघर्ष मुबारक तुमको!