भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चल मुसाफ़िर बत्तियां जलने लगीं / बशीर बद्र
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 31 अक्टूबर 2009 का अवतरण
चल मुसाफ़िर बत्तियाँ जलने लगीं
आसमानी घंटियाँ बजने लगीं
दिन के सारे कपड़े ढीले हो गए
रात की सब चोलियाँ कसने लगीं
डूब जायेंगे सभी दरिया पहाड़
चांदनी की नद्दियाँ चढ़ने लगीं
जामुनों के बाग़ पर छाई घटा
ऊदी-ऊदी लड़कियाँ हँसने लगीं
रात की तन्हाइयों को सोचकर
चाय की दो प्यालियाँ हँसने लगीं
दौड़ते हैं फूल बस्तों को दबाए
पाँवों-पाँवों तितलियाँ चलने लगीं