भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काजल का टीका / अग्निशेखर

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:37, 31 अक्टूबर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नवजात बच्चे ने
टैंट से बाहर हाथ निकालकर
मुट्ठी में भींच लिया सूरज
और झुलस गईं उसकी किलकारियाँ
उसने टैंट के अन्दर घुस आए
बादलों को निचोड़ा
और बह गया उसका बचपन

घुटनों चलते
उसने टैंट की एक रस्सी पकड़ी
और हो गया आश्वस्त
मुट्ठी में देखकर साँप
बच्चा हो रहा है बड़ा
उसके माथे पर किया है उसकी माँ ने
बड़ा-सा काजल का टीका