Last modified on 1 नवम्बर 2009, at 20:58

आओ, हम फिर से जियें / अजित कुमार

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:58, 1 नवम्बर 2009 का अवतरण

आओ, हम फिर से जियें ।

बहता-बहता मेघखंड जो पहुँच गया है वहाँ क्षितिज तक लौटा लायें उसे, कहें : ‘ओ, फिर से बहो । मन, मन्थर, मृदु गति से … शोभावाही मेघ, रसीले मेघ, दूत । जो कथा कही थी, फिर से कहो ।‘

और … अपलक, अविचल हम उसे निरखते रहें, पियें ।

आओ, हम फिर से जियें । </poem>