भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कामना / सियाराम शरण गुप्त

Kavita Kosh से
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:09, 2 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सियाराम शरण गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>हाय! तुम्ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाय! तुम्हारे क्रीड़ा-स्थल इस
मानस में हे हृदयाधार,
विपुल वासनाओं के पत्थर
फेंक रहे हम बारंबार।

उलटी हमें हानि ही होती,
यद्यपि इस अपनी कृति से
किंतु इसी में लगे हुए हैं
यथाशक्ति हम सभी प्रकार।

जो जल स्वच्छ और निर्मल था
पंकिल होता जाता है,
घटता ही जाता है प्रति पल
उसका वह गाम्भीर्य अपार।

छिपा हुआ है पद्मासन जो
यहीं तुम्हारे लिये कहीं,
उसके उपर चोट न आवे
यही विनय है करुणागार।