इतना ज़्यादा उधार रहता है
कर्ज़ सिर पर सवार रहता है
उसको विश्वास ही नहीं आता
शन्त सागर में ज्वार रहता है
शेर की खाल ओढ़ ली, तब से
शेर बन कर सियार रहता है
उसको चलने में लुत्फ़ आता है
वो जो नदिया की धार रहता है
मैं नहीं पार कर सका सीमा
और वो सीमा के पार रहता है
सेठ साहब को जागते सोते
एक.दो तीन ,चार रहता है
मैं भी इस बात को समझता हूँ
उसके गुस्से में प्यार रहता है