Last modified on 2 नवम्बर 2009, at 19:31

इतना ज़्यादा उधार रहता है / जहीर कुरैशी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 2 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=समंदर ब्याहने आया नहीं है / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इतना ज़्यादा उधार रहता है
कर्ज़ सिर पर सवार रहता है

उसको विश्वास ही नहीं आता
शन्त सागर में ज्वार रहता है

शेर की खाल ओढ़ ली, तब से
शेर बन कर सियार रहता है

उसको चलने में लुत्फ़ आता है
वो जो नदिया की धार रहता है

मैं नहीं पार कर सका सीमा
और वो सीमा के पार रहता है

सेठ साहब को जागते सोते
एक.दो तीन ,चार रहता है

मैं भी इस बात को समझता हूँ
उसके गुस्से में प्यार रहता है