Last modified on 25 सितम्बर 2008, at 18:29

शैख़ जी थोड़ी सी पीकर आइये / सुदर्शन फ़ाकिर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:29, 25 सितम्बर 2008 का अवतरण

शैख़ जी थोड़ी सी पीकर आइये
मय है क्या शय फिर हमें बतलाइये

आप क्यों हैं सारी दुनिया से ख़फ़ा
आप भी दुश्मन मेरे बन जाइये

क्या है अच्छा क्या बुरा बंदा-नवाज़
आप समझें तो हमें समझाइये

जाने दिजे अक़्ल की बातें जनाब
दिल की सुनिये और पीते जाइये