Last modified on 4 नवम्बर 2009, at 22:33

अटके संवाद मार्च में / अनूप सेठी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 4 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कॉन्वेंट पढ़ी लड़की सी चबर चबर
सुबह
तड़के ही खलेर देती पँख

मार्च की दोपहर
मनहूस
भांय भांय सूरज
अचानक

उदास मायूस शाम
पसरी हुई
अँधेरे में अकस्मात रात
बेजानी

सारा का सारा दिन
किसी दूसरे शहर का
किसी दूसरे शहर में

किससे मिलना है
कहाँ जाना है
पता ही नहीं
फिर भी रहना है
कहना है बहुत कुछ
किससे
कब
पता ही तो नहीं।
               (1986)