Last modified on 5 नवम्बर 2009, at 00:14

रमना नींद में और ज़िन्दगी में / अमिता प्रजापति

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:14, 5 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जैसे नींद
रम जाती है शरीर में
रमना है ऎसे मुझे ज़िन्दगी में
जैसे रोशनी खिड़कियों से आकर
अलग कर देती है
नींद को शरीर से
ऎसे ही अलग होना है
मुझे ज़िन्दगी से...