Last modified on 5 नवम्बर 2009, at 13:18

जागरण / अरुण कमल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 5 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

विडियो चला है रात भर
लगता है इसीलिए सोई है अब तक
इस्पात नगर की लेबर कोलनी
बल्ब जल रहा अब तक बाहर

एक गृहिणि बुहारती है वेग से
द्वार पर ज्गरे फूल हरसिंगार के
झटके से फेंकती है विथि पर
ठीक मेरे आगे फूलों का कूड़ा

समाप्तप्राय है मेरा प्रात: भ्रमण

बच्चों ने भीतर ताली बजाई
फिर कोई कैसेट लगा सुबह सुबह ।