Last modified on 5 नवम्बर 2009, at 23:09

सचमुच की यातना / अरुणा राय

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 5 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

झूठी राहत
ढूंढ रहा था मैं
पर तूने दे डाली
सचमुच की यातना .. .

खुशियों से
जो ढंक रहे थे मुझे
क्या कम था

क्या फितूर था

कि जिससे शीतलता पाई
चाह रही थी
कि वही
जलाए मुझे ...