Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 23:08

तीन आवाज़ें- आवाज़-एक / अवतार एनगिल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अरे,ओ
रोशनी की मीनार पर बैठे प्रहरी
पलक मती झपकाना
क्योंकि सागर की लहरों पर
विद्युत रेखाएं लहराते
वे तुम्हारी धरती पर
प्रभुत्व जमाने आयेंगे
वे आयेंगे
और
तेरे सगे वाले
उनकी अगवानी को जायेंगे