भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खण्डित म्यान वाला सिपाही / अवतार एनगिल
Kavita Kosh से
आज सुबह
हमारी रसोई में
ख़ाली बर्तन खटके
उठे पटके
गुस्से के अट्ठाईस दिन पीकर
पत्नि ने दी झिड़की
तो खुल गई खट से
पड़ोसन की खिड़की
पहली तारीख की प्रतीक्षा में
हरहराया
मेरे आर्थिक भेदों का किला
नये सिरे से चला
शिकायतो का सिलसिला
कुनमुनाया पेट में
रात का भात
बिग़ड़ गई बात
दोनों बच्चों की
तीसरी लड़ाई
रसोई से चलकर
गली तक आई
तब खुले
मेरी असफलताओं के घाव
और
प्राप्तियों के सच ने
प्रयासों के झूठ का मुंह चिढ़ाया
तो
मन का कवि बौराया
ऐसे में
हाथ से फिसले नोट की परछाई ने
कमरे के मैले मेज़पोश को
जर्जर दुर्ग का रूप दिया
तो खण्डित-म्यान-सा-बटुआ उठा
एक सिपाही
किले के द्वार पर आकर रुक गया
सैल्यूट किया और झुक गया
खण्डित म्यान बाला सिपाही
/poem>