Last modified on 8 नवम्बर 2009, at 19:35

ज़ीस्त आज़ार हुई जाती है / अहमद नदीम क़ासमी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:35, 8 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़ीस्त आज़ार हुई जाती है ।
साँस तलवार हुई जाती है |

जिस्म बेकार हुआ जाता है,
रूह बेदार हुई जाती है |

कान से दिल में उतरती नहीं बात,
और गुफ़्तार हुई जाती है |

ढल के निकली है हक़ीक़त जब से,
कुछ पुर-असरार हुई जाती है |

अब तो हर ज़ख़्म की मुँहबन्द कली,
लब-ए-इज़हार हुई जाती है |

फूल ही फूल हैं हर सिम्त 'नदीम',
राह दुश्वार हुई जाती है |