भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लहटोरा / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:54, 8 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>नई पत्तियाँ आईं लहटोरे में, देखो मं…)
नई पत्तियाँ आईं लहटोरे में, देखो
मंजरियाँ भी, अब किसान के मोंडा-मोंडी
मंजरियों को तोडेंगे जिस से भाजी का
काम चले आज का। शेष हैं जो मंजरियाँ
फूल जाएँगी, इन फूलों से फल निकलेंगे
फल पक पक कर गिरा करेंगे, जिन्हे रात में
बीन बीन कर जंबुक अपने पेट भरेंगे,
किस किस को अपनाता है यह तरु लहटोरा।