भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साक़िया एक नज़र जाम से पहले-पहले / फ़राज़
Kavita Kosh से
साक़िया इक नज़र जाम से पहले पहले
हम को जाना है कहीं शाम से पहले पहले
ख़ुश हुआ ऐ दिल के मुहब्बत तो निभा दी तूने
लोग उजड़ जाते हैं अंजाम से पहले पहले
अब तेरे ज़िक्र पे हम बात बदल देते हैं
कितनी रग़बत थी तेरे नाम से पहले पहले
सामने उम्र पड़ी है शब-ए-तन्हाई की
वो मुझे छोड़ गया शाम से पहले पहले