Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 00:48

नदियाँ / आलोक धन्वा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:48, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण

इछामती और मेघना
महानंदा
रावी और झेलम
गंगा गोदावरी
नर्मदा और घाघरा
नाम लेते हुए भी तकलीफ़ होती है

उनसे उतनी ही मुलाक़ात होती है
जितनी वे रास्ते में आ जाती हैं

और उस समय भी दिमाग कितना कम
पास जा पाता है
दिमाग तो भरा रहता है
लुटेरों के बाज़ार के शोर से।