Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 10:43

कहानी हमारे प्रेम की / आलोक श्रीवास्तव-२

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:43, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
तुमने रंग कहा
मैंने राग
बहुत अलग थी तुम्हारी भाषा
मैं सोचने लगा
उन तमाम सपनों के बारे में
चुपचाप जिनकी पदचाप
मेरी नींद में दाखिल होती थी
हर रात !

तुम्हारी आंखें बंद थीं

धूप की एक पतली लकीर
चुपचाप उतर रही थी
तुम्हारी पलकों से

शाम की दहलीज पर
एक सूखा पत्ता रखा था

बरसों पुरानी कोई धुन गल रही थी हवा में

तुम बहुत ख़ुश थीं
मैं बहुत उदास
बस,
इतनी सी कहानी थी
हमारे प्रेम की ।