भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कल्पना में एक समुद्र है / आलोक श्रीवास्तव-२

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:56, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
कल्पना में एक समुद्र है
कल्पना में एक लड़की है
किनारे की लहरों से खेलती
पांवों से उछालती भीगी रेत

तट पर एक गाछ है
चांद है समूचा
दूर चप्पुओं की छ्प छ्प
मांझियों का गीत और
एक नाव है

लड़की की आंखों में
जिंदगी के दुख-सुख के
ढेरों सिलसिलों के बावजूद
इस समूचे चांद का अक्स है
और होठों पर
प्यार का एक बहुत पुराना
दूर वोल्गा-तट का गीत

कल्पना में
हवायें हैं-तेज खारी हवायें
और घिर आती अपनी लटें
उड़ उड़ पड़ता अपना दुपट्टा संभालती-सहेजती
यह लड़की है-
मेरी दोस्त ।