Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 23:45

खेल / उदय प्रकाश

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:45, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण

जो लड़का
सिपाही बना था
उससे दूसरे लड़के ने
अकड़कर कहा--

'अबे राजा की पूँछ के बाल
मैं चोर नहीं हूँ'

और खेल
बिगड़ गया ।