भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पंजाब-4 / उदय प्रकाश

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:31, 11 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पंजाब है
लेकिन हवा चल रही है

लड़की स्कूल से लौट आई है
बस्ता समेट
ट्रांजिस्टर में अभी भी लता मंगेशकर
गाती है

पंजाब में
गेहूँ अभी भी पैदा हो रहा है
रेल गाड़ियों से उतर रही हैं दुल्हनें
बसे भीड़-भाड़ से भरी चल रही हैं

मैं लिखता हूँ कविताएँ
फूल अभी भी
पौधों में आते हैं

पंजाब है तो पंजाब को होने दो
पंजाब के बावजूद
अभी बहुत से चीज़ें हैं
हमारे आस-पास