Last modified on 11 नवम्बर 2009, at 08:23

शिरीष का सुरभि-गान / त्रिलोचन

Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:23, 11 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>शिरीष का प्रसून चित्रकार की तूलिक…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शिरीष का प्रसून
चित्रकार की तूलिका सा होता है,
कोमलता और सुरभि उस में अधिकाते हैं।

मेह में कनारी भी
पल दो पल झर जाय
तो दब जायगी मनोहर सुरभि यह
दो चार दिन धूप खा कर
कुड्मल नये नये उकसेंगे
फिर आकाश को निहारते हुए प्रसून।

फूलों के बाद ही शिरीष में
हरी हरी चिपटी बीज भरी फलियाँ
पूरे विस्तार से बिराजती हैं।

अपना जीवन जी कर
फलियाँ सूख जाती हैं
किंतु वृंत छोड़ नहीं देता उन्हें
आँधी और वर्षा ही इनको अलगाते हैं
रसिक जन प्रसून सुधि करते हैं,
सुरभि गान गाते हैं।

10.11.2002